MCQ, प्रणाली से कराई जाएंगी लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं!
कार्यालय ज्ञाप
एतत्द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं कोे सूचित किया जाता है कि स्नातक सम सेमेस्टर जून 2022 की बी0ए0, बी0एस0सी0, एवं बी0काम0 (द्वितीय, चतुर्थ एवं छठा सेमेस्टर) की सेमेस्टर एवं एन0ई0पी0 की परीक्षाएं निम्नवत् प्रणाली से सम्पादित की जायेगीः
- स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (एन0ई0पी0) जून 2022 की परीक्षाएं एम0सी0क्यू0 प्रणाली से करायी जायेगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न दिये जायेगें, छात्रों के द्वारा कुल 75 प्रश्नों के उत्तर दिये जाने है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
- स्नातक चतुर्थ एवं छठें सेमेस्टर की परीक्षाएं, पूर्व की भाॅति एम0सी0क्यू0 प्रणाली से करायी जायेगी, जिसमें कुल 80 प्रश्न दिये जायेगें, जिसमें छात्रों के द्वारा 80 प्रश्नों के उत्तर दिये जाने है, प्रत्येक पश्न 1 अंक का होगा।
परीक्षा नियंत्रक लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ