लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन को लेकर A-Z जानकारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी 11 अप्रैल से PG पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू हो गया है। एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 जून हैं। वही, जुलाई में एंट्रेंस के साथ ही 20 जुलाई से काउंसिलिंग की शुरुआत होगी।102 साल पुराने NAAC ++ रेटिंग के इस राज्य विश्वविद्यालय में PG एडमिशन और कोर्स से जुड़ी जरूरी फैक्ट्स –

दाखिले का शेड्यूल : 2 अप्रैल से एडमिशन शुरू

ग्रेजुएशन कोर्स – 28 मार्च से 31 मई 2023 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स – 11 अप्रैल से 30 जून 2023

पीजी मैनेजमेंट कोर्स एमएड कोर्स – 11 अप्रैल से 30 जून 2023

बीपीएड और एमपीएड कोर्स – 11 अप्रैल से 10 जून 2023

सर्टिफिकेट कोर्स इन ओरिएंटल पर्शियन एंड अरेबिक – 11 अप्रैल से 30 जून—

सीट डिटेल -कोर्स रेगुलर सेल्फ फाइनेंस टोटल

UG 4500 1500 6000

PG 5000 – 5000

फैकल्टी ऑफ आर्ट्स

B.A.(NEP) 4 ईयर प्रोग्राम – 3959 सीट (सब्जेक्ट वाइज)ओरिएंटल संस्कृत – 25 सीट,BJMC (केवल कॉलेजों में)

– फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

B.Com. ऑनर्स – 180 सीट,

B.Com.(NEP) 4 ईयर प्रोग्राम – 450 सीट,

B.Com. सेल्फ फाइनेंस (NEP) 4 ईयर प्रोग्राम – 240 सीट,

– फैकल्टी ऑफ लॉ

LLB इंटीग्रेटेड 5 इयर्स – 160 सीट

– फैकल्टी ऑफ साइंस

B.Sc. (मैथमेटिक्स) (NEP) 4 ईयर प्रोग्राम – 1440 सीट (सब्जेक्ट वाइज)

B.Sc. (बायो) (NEP) 4 ईयर प्रोग्राम – 840 सीट (सब्जेक्ट वाइज)

B.Voc.(रिन्यूएबल एनर्जी) – 25 सीट

– फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट (पेंटिंग) – 32 सीट

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट (अप्लाइड आर्ट) – 32 सीट

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट स्कल्पचर – 19 सीट

बीएफए इन टैक्सटाइल डिजाइन – 10 सीट

– फैकल्टी ऑफ योगा एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन

BA/B.Sc.योगा 60 सीट

BNYS 60 सीट

– फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग: एडमिशन AKTU/JEE मेरिट

B.Tech – एडमिशन AKTU

BCA – 120 सीट

– इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS)

BBA – 180 सीट

BBA (इंटरनेशनल बिजनेस) – 60 सीट

BBA (मैनेजमेंट साइंस) – 60 सीट

इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट

BBA(टूरिज्म) – 60 सीट

– इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी

B.Pharm. – एडमिशन AKTUD. Pharm. – 60 सीट

– फैकल्टी ऑफ एजुकेशन

B. ELEd 4 इयर प्रोग्राम – 60 सीट

अंडर ग्रेजुएट कोर्स

UGET(प्रवेश परीक्षा) के जरिए होंगे दाखिले

– फैकल्टी ऑफ आर्ट्स 6 सेमेस्टर 25 सीट

– बीजेएमसी 3 साल 30-40 सीट

– फैकल्टी ऑफ कॉमर्स

बीकॉम ऑनर्स 6 सेमेस्टर 180

बीकॉम 8 सेमेस्टर 450

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 8 सेमेस्टर 240

फैकल्टी ऑफ लॉ

एलएलबी इंटीग्रेटेड 10 सेमेस्टर 160 सीट—–

फैकल्टी ऑफ सांइंस

बीएससी (मैथमेटिक्स) 8 सेमेस्टर 437

बीएससी (फिजिक्स) 4 सेमेस्टर 437

फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट्स

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट (पेंटिंग) 8 सेमेस्टर 18

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट (अप्लाइड आर्ट) 8 सेमेस्टर 18

बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट स्कल्पचर 8 सेमेस्टर 14

बीएफए इन टैक्सटाइल डिजाइन 8 सेमेस्टर 10

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग: एडमिशन AKTU/JEE मेरिट

बीसीए 6 सेमेस्टर 120 —–

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

बीबीए 6 सेमेस्टर 180

बीबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) 6 सेमेस्टर 60—–

इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट

बीबीए (टूरिज्म) 6 सेमेस्टर 60—–

इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी- एडमिशन AKTU

बी फार्मा 4 सेमेस्टर 60

डी फार्मा 4 सेमेस्टर 60

इस बार शुरू हुए नए कोर्स –

वर्किंग प्रोफेशनल के लिए पार्ट टाइम कोर्स की हुई शुरुआत

एमटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) – 6 सेमेस्टर – 20 सीट

एमटेक (साइबर सिक्योरिटी) – 6 सेमेस्टर – 20 सीट

LURN के लिए जरूरी दिशा निर्देश

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले बार LURN रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हैं।

LURN पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी Admission पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें क्योंकि Online Admission Form में LURN पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य हैं।

1.फार्म भरने के पूर्व Admission Information Brochure के सभी निर्देश पढ़ लें।

2.अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।

3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो

4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो

5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।

6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न०.0522-4150500 पर प्रांत: 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।

5 पॉइंटर में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय से समझिए, LU में क्यों ले दाखिले

1.लखनऊ विश्वविद्यालय NAAC इवैल्यूएशन में टॉप रैंकिंग पाने वाले राज्य का पहला विश्वविद्यालय हैं। इसकी 1102 साल पुरानी लिगेसी है। विश्वविद्यालय के एलुमनाई देश दुनिया में नाम कमा चुके है और लगभग हर क्षेत्र में अपनी प्रेजेंस दर्ज करा रहे है।

2. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश में सबसे ज्यादा वाइड रेंज कोर्स और प्रोग्राम सफलता पूर्वक चलाने वाली यूनिवर्सिटी हैं। जिनमें रुटीन इंजीनियरिंग, लॉ, लिटरेचर, फाइन आर्ट्स और तमाम रुटीन कोर्स भी शामिल है, जो यहां पढ़ाई के लिए नायाब माहौल बनाता है,

3.विश्वविद्यालय में टीचर और स्टूडेंट्स रेश्यो में लगातार सुधार हो रहा है, 1:35 के रेश्यो से हम 1:30 के रेश्यो पर आ चुके हैं और इसमें और ज्यादा सुधार हो रहा हैं।

4.लखनऊ विश्वविद्यालय का हाल के वर्षों में प्लेसमेंट्स भी बेहतरीन रहा है। बड़ी संख्या में स्टूडेंट सिविल सर्विस के तैयारी जरूर करते हैं बावजूद इसके इंजीनियरिंग में 100 परसेंट और मैनेजमेंट में 80 परसेंट का प्लेसमेंट होने की बात कुलपति कहते है। केमिस्ट्री स्टूडेंट्स भी बेहतरीन कंपनियों में प्लेस हुए हैं।

5.देश दुनिया के 50 देशों के स्टूडेंट्स को लुभा रहा LU – बीते सत्र में 800 विदेशी स्टूडेंट्स को दाखिला दे चुका हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय – एक नजर

संकाय – 10

डिपार्टमेंट – 47,

संस्थान – केंद्र – 17,

कैंपस क्षेत्रफल – 219 एकड़

प्रोग्राम –

UG – 15,

PG – 67

फैकल्टी संख्या – 425

स्टूडेंट्स संख्या -16365

नॉन टीचिंग स्टॉफ – 1927

एफिलिएटेड कॉलेज – 545

Similar Posts