LU में आज हुए PG प्रवेश परीक्षा MSC में 151 अनुपस्थित रहे|

लखनऊ विश्वविद्यालय में आज दिनांक 10 सितंबर 2021 से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के क्रम में परीक्षाएं संपन्न की गई। विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं, जिनसे नए छात्रों की उत्सुकता देखने को मिली है।

आज दो पारियों में अंग्रेज़ी, फोरेंसिक साइंस, हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन, मैथमेटिक्स, एजुकेशन, एनवायरनमेंटल साइंस, भूगोल, पत्रकारिता एवं जन संचार, भौतिक विज्ञान/रिन्यूएबल एनर्जी और एम एल आई एससी की परिक्षाएं संपन्न कराई गई।

सुबह की पारी में अंग्रेज़ी की प्रवेश परीक्षा में 454 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 194 अनुपस्थित। फोरेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा में 159 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 109 अनुपस्थित। हॉस्पिटल ऐडमिनिस्ट्रेशन में 75 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी एवं 56 अनुपस्थित रहे। गणित की प्रवेश परीक्षा में 587 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 178 अनुपस्थित। शिक्षा शास्त्र में 102 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी एवं 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

सायंकाल की पारी में एनवायरनमेंटल सांइस की परीक्षा में 42 उपस्थित रहे और 35 अनुपस्थित। भूगोल में 206 उपस्थित रहे और 76 अनुपस्थित। पत्रकारिता और जन संचार में 189 उपस्थित रहे और 103 अनुपस्थित। फिजिक्स/रिन्यूएबल एनर्जी में 435 उपस्थित रहे और 151 अनुपस्थित। एम एल आई एस सी में 34 उपस्थित रहे और 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित।

Similar Posts