LU: Document Verification For PG Students Starting tomorrow.
Those students who were allotted seat in the second round of counselling have to report for document verification on October 28 & 29, 2022 at 11:00 AM along with the original and photo copies of the following documents.
(EXPECPT MBA & MTTM)
1. Allottment Letter
2. Fee Receipt
3. Application Form
4. Marksheets and certificates (Class 10 to UG)5. Photo ID
6. Migration Certificate (if required)
7. Character Certificate (if required)
8. Gap Affedavit (if required)
9. Caste certificate (if required)
10. Income Certificate (if required)
11.EWS certificate (if required)
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश प्रक्रिया 2022-23 के 10 पाठ्यक्रम की दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की गई थी। इन चयनित अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर तक फीस जमा करनी थी। मंगलवार को बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी फीस जमा कर दी। वहीं अब इन चयनित अभ्यर्थियों को 28 और 29 अक्टूबर को अभिलेख सत्यापन और न्यूनतम करानी होगी। योग्यता की जांचप्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि पीजी प्रवेश प्रक्रिया के तहत 11 विषयों में पहली मेरिट सूची और 10 विषयोंमें दूसरी सीट आवंटन सूची के चयनित अभ्यर्थियों को 28 और 29 को अभिलेख सत्यापन और न्यूनतम योग्यता की जांच करानी होगी। एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमएससी बॉटनी माइक्रोबायोलॉजी, रसायन शास्त्र, एमकॉम कामर्स, एमए इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, अंग्रेजी, होम साइंस मास कम्यूनिकेशन, समाज शास्त्र, एलएलबी, एमए- एमएससी स्टैटिस्टिक्स बायोस्टैटिस्टिक्स के चयनित अभ्यर्थियों को अपने प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर के साथ संबंधितविभाग में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र का सत्यापन 28 और 29 अक्टूबर को कराना होगा। उन्होंने बताया कि लविवि की पीजी प्रवेश प्रक्रिया में एमवीए एमएफए के प्रवेश अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर तक स्नातक के अंक अपलोड करने का मौका दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने 25 अक्टूबर तक अपने लॉगिन आईडी से ऑनलाइन अपडेट कर दिया है।