Lucknow university will conduct MCQ based Co curriculum Exam in BA BSc BCom

Lucknow university will conduct MCQ based Co curriculum Exam in BA BSc BCom.

को-करिकुलर विषय में भी लागू होगा एमसीक्यू पैटर्न लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक स्तर पर वोकेशनल की तरह अब को-करिकुलर विषयों में भी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) पैटर्न लागू करेगा। अधिष्ठाताओं एवं चयनित प्राचार्यों की समिति की ओर से इस प्रस्ताव पर संस्तुति की जा चुकी है।

अब 14 अक्टूबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कई और प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

लवि ने अपने यहां स्नातक में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की थी। इसके तहत स्नातक प्रथम, तृतीय, पांचवें सेमेस्टर में को-करिकुलर और दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर में वोकेशनल विषय लेना होता है। विश्वविद्यालय ने वोकेशनल में एमसीक्यू लागू कर दिया था। अब प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के को-करिकुलर विषय में भी विवरणात्मक की जगह एमसीक्यू पैटर्न शुरू करने की तैयारी है।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.luupdate.main.app

तीसरे कैंपस के रूप में बनेगा कृषि संकाय : लवि जल्द ही कृषि संकाय की स्थापना करेगा। इसे विश्वविद्यालय के तीसरे कैंपस में रूप में विकसित करने की योजना है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। आगामी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कृषि संकाय खोलने पर मुहर लगेगी। अभी तक विश्वविद्यालय के पास साइंस, आर्ट, कामर्स, ला, एजुकेशन, इंजीनियरिंग, फाइन आर्ट्स संकाय संचालित हैं। विश्वविद्यालय से जुड़े 19 कृषि महाविद्यालयों में बीएससी, एमएससी कृषि की पढ़ाई होती है, लेकिन विश्वविद्यालय में इसका संकाय नहीं है। कोर्स अपडेट करने से लेकर प्रश्न पत्र बनाने में काफी दिक्कत आती है। अभी यह कोर्स बाटनी विभाग के अधीन रहा है।

Similar Posts