Physical classes of Lucknow University will remain suspended from September 6 to September 13.
लखनऊ विश्वविद्यालय की भौतिक कक्षाएं 6 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक स्थगित रहेंगी|
University: लखनऊ विश्वविद्यालय की भौतिक कक्षाएं यानी ऑफलाइन कक्षाएं वह 6 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक तक स्थगित रहेंगी | इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि भौतिक कक्षाएं PG एंट्रेंस एग्जाम के कारण स्थगित रहेंगे|
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया है कि इस बार की पीजी प्रवेश परीक्षा की वजह से पहले यूजी की कक्षाएं स्थगित थी फिर बाद में अब 6 अगस्त से 13 अगस्त के बीच अब यू जी की सभी भौतिक कक्षाएं स्थगित रहेंगी|
वही 8 सितंबर को विश्वविद्यालय के नवीन परिसर की कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी|
विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सूचना की प्राप्ति लिपि नीचे दिया गया है|