UP B.Ed Admission: चौथे चरण में 21,406 सीटों का आवंटन, 16 अक्टूबर तक जमा करना होगा सीट कन्फर्मेशन शुल्क

लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 की काउंसिलिंग के चौथे चरण के सीट आवंटन का परिणाम जारी कर दिया। इस चरण में 31,315 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण किया था। जिनमें से 27,061 अभ्यर्थियों ने अपने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विकल्प लॉक किये। 21,406 अभ्यर्थियों को सीट आवंटन हो गईं। वहीं, 4254 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने केवल पंजीकरण किया, लेकिन कोई भी विकल्प लॉक नहीं किये।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 16 अक्टूबर तक अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, जिन अभ्यर्थियों की आवंटित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय फीस पांच हजार रुपये से कम है तो उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन -सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा। अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र अवश्य डाउनलोड करना होगा।

शुल्क जमा नहीं तो सीट आवंटन निरस्त: महाविद्यालय शुल्क राशि जमा करने में असफल अभ्यर्थियों का सीट आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ आवंटित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में तत्काल संपर्क कर रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है।छूटे अभ्यर्थियों का मौकाजो अभ्यर्थी पहली काउंसिलिंग के पूर्व के किसी भी चरण में सीट आवंटित होने के बाद भी किसी वजह से अपना सीट कन्फर्मेशन शुल्क अब तक जमा नहीं पाए हैं, उन्हें 16 अक्टूबर तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है। पहली काउंसिलिंग के इस चौथे चरण के बाद 22 अक्टूबर से पूल काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

Similar Posts