एलयू की पढ़ाई सस्ती
लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स की फीस में 25 फीसद
से ज्यादा की कमी की जाएगी. यह सुविधा सत्र 2021-22 से लागू होगी. यह कमी एनरोलमेंट और परीक्षा शुल्क में होगी. मंगलवार को बीसी प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके अलावा बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए चार वर्षीय स्नातक सिलेबस को भी मंजूरी दे दी गई!
एनसीसी की पढ़ाई करेंगे छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र छात्राएं अभी तक एनसीसी को एक्टिविटी के तौर पर लेते थे. पहली बर इसका पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक यह कोर्स डिफेस स्टडीज विभाग के अंतर्गत संचालित होगा. इसका क्रेडिट और वेटेज भी मिलेगा!
विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके अलावा बैठक में चार वर्षीय स्नातक सिलेबस को भी मंजूरी दे दी गई.
माफ होगी फीस
एलयू कैंपस में पढ़ने वाली अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के समस्त शुल्क जैसे ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, खेलकूद तथा हास्टल की फीस को भी माफ करने की अनुमति दी गई.
Source: Inext Live