कम्पयूटर के ज्यादा सवाल बने बीकॉम अभ्यर्थियों की परेशानी
-आखिरी दिन मंगलवार को बीएफए और बीकॉम की परीक्षा हुई
-3070 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी बीकॉम की प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा 2021-22 के आखिरी दिन मंगलवार को बीएफए और बीकॉम की परीक्षा हुई। सुबह की पारी में बीएफए के लिए 500 अभ्यर्थी उपस्थित और 184 अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रश्नों के क्रमांक आगे पीछे होने की वजह से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएफए के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 20 के बाद सीधे प्रश्न संख्या 26 दर्शा रही थी। क्रमांक के अनुसार जिन पांच प्रश्नों को 20 प्रश्न के बाद आना था, वह 30 वें प्रश्न के बाद आए। बाद में कुछ शिक्षकों ने हस्तक्षेप करके अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी।
दूसरी पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा हुई जिसमे 8869 अभ्यर्थी उपस्थित और 3070 अनुपस्थित रहे। बीकॉम में कम्पयूटर विषय से 18 सवाल पूछे जाने पर छात्र-छात्राएं परेशान रहे। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने कहा कि बीएससी मैथ की प्रवेश परीक्षा में भी कम्पयूटर से सिर्फ छह प्रश्न ही पूछे गए थे लेकिन बीकॉम प्रश्न पत्र में 18 सवाल पूछ लिए गए। जिसे हल करने में समय लगा। छात्र विनीत, अनिमेश मिश्रा, विनय कुमार, मानसी जयसवाल आदि ने कहा कि कम्पयूटर के ज्यादा सवाल परेशानी का सबब बना। इसके अलावा अन्य सवाल 11 और 12 वीं स्तर के थे। जिन्हे हल करने में समस्या नहीं हुई।
Source: live hindustan