धूमधाम से लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में मनाई गई होली!
धूमधाम से लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में मनाई गई होली!
लखनऊ विश्वविद्यालय में होली जोर शोर से चल रही है । मंगलवार को पूरा दिन विश्वविद्यालय प्रांगण रंगों से सराबोर दिखा। जगह जगह पर होली के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस मंगलवार को होली के रंग में सराबोर हो गया है। एक-एक कर जहां गर्ल्स हॉस्टल में होली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को डे-स्कॉलर्स के लिए भी होली समारोह का आयोजन विवि प्रशासन ने किया। वहीं छात्र-छात्राएं खुद भी दोस्तों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं। मुख्य कैंपस से न्यू कैंपस तक होली के आयोजन हो रहे हैं। इसी तरह अन्य स्कूल कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं ने धमाल किया। लविवि के कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
Holi is going on in full swing in Lucknow University. On Tuesday, the university campus was drenched in colors for the whole day. Holi programs were being organized from place to place.
The Lucknow University campus was drenched in the colors of Holi on Tuesday.Holi celebrations were being organized in Girls Hostel. On Tuesday, the university administration also organized Holi celebrations for day-scholars. At the same time, students themselves are also playing Holi fiercely with friends. Holi celebrations are being organized from the main campus to the new campus. Similarly, the students of other schools and colleges also performed well. Students of University’s Commerce Faculty wished each other Happy Holi by applying Abir-Gulal.