लखनऊ यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है Facility Centre का तोहफा, जानिए डिटेल्स

लखनऊ यूनिवर्सिटी को नये साल पर मिल सकता है फैसिलिटी सेंटर का तोहफा, जानिए क्या है योजना लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कुछ ही समय में फैसिलिटी सेंटर का तोहफा मिलने की पूरी उम्मीद है. इस फैसिलिटी सेंटर में उन्हें उनकी जरूरत के सभी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को रिलैक्स करने के लिए और रिफ्रेशमेंट आदि के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां पर नया लाउंज बनाने की बात हो रही है, जिसमें स्टूडेंट्स को बहुत सी सुविधाएं दी जाएंगी. जैसे पानी और कॉफी का डिस्पेंसर, कंफर्टेबल फर्नीचर जहां पर बैठकर स्टूडेंट्स आराम से रिलैक्स कर सकें, एक रीडिंग डेस्क जहां पर बहुत से पॉपुलर मैगजीन और न्यूज़ पेपर होंगे और भी बहुत कुछ कुल मिलाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी के इस फैसिलिटी सेंटर को हर तरीके से स्टूडेंट्स की सुविधाओं को पूरा करने के लिए बनाया जाएगा


क्या कहा डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ने –

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वेलफेयर की डीन प्रोफेसर पूनम पांडे ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राउंड फ्लोर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस के पास मेन कैंपस में स्टूडेंट्स के लिए फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा. यह लखनऊ यूनिवर्सिटी का अपना खुद का फैसिलिटी सेंटर होगा जहां स्टूडेंट्स को हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.

ये कहा वाइस-चांसलर ने –

इस बारे में लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर एके राय का कहना है कि फैसिलिटी सेंटर को स्टूडेंट की हर जरूरत को पूरा करने के लिहाज से बनाया जाएगा. इसके मानक किसी इंटरनेशनल स्टडी सेंटर के बराबर ही होंगे. यही नहीं स्टूडेंट्स वेलफेयर से रिलेटेड सभी प्रकार के ऑफिसेस और बिल्डिंग भी बनाए जाएंगे. यूनिवर्सिटी की पूरी कोशिश है कि यहां के स्टूडेंट्स को हर प्रकार की सुविधा मिले.

अन्य आवश्यक जानकारी –

इस बारे में एके राय ने आगे बताया कि, वो बिल्डिंग जिसे पहले सीपीएमटी भवन के नाम से जाना जाता था, में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का एक मीटिंग रूम भी होगा जहां कोई भी विभाग/संस्थान अपनी बैठकें और सेमिनार आयोजित कर सकता है. तीसरी मंजिल में कर्मचारियों के लिए मॉड्यूलर सेटअप के साथ एक प्रशासनिक गुणवत्ता होगी.

Source: Abp News

Similar Posts