लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज|
विश्वविद्यालय द्वारा छठवीं बार आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 7 अगस्त की गई थी|
आज के बाद से नहीं बढ़ाए जाएंगे प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि|
अभी तक लखनऊ विश्वविद्यालय में से 8554 सीटों पर 70000 से ज्यादा आवेदन फॉर्म आए हुए हैं|
लोगों को मनचाहा कोर्स बना B.A LLB & B.COM सबसे ज्यादा आवेदन इन्हीं दोनों COURCE में आए हुए हैं|
यदि आप भी चाहते हैं लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन तो कृपया करके आज अपने आवेदन फॉर्म जरूर भर दे|
लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन से पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जरूर क्लिक करें|
प्रवेश परीक्षा की तिथि के लिए सभी छात्रों को करना पढ़ सकता और इंतजार|
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय अपने प्रवेश परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर के पहले सप्ताह में कराने की उम्मीद जताई जा रही है|
इस बार इंट्रेंस में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है| छात्रों को 100 सवाल के लिए 90 मिनट दिया गया है|
इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा लखनऊ सहित चार और जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूचना है|
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा में इस बार कंप्यूटर भी पूछे जाएंगे कुछ Cource मैं|
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक प्रवेश परीक्षा (Under Graduate Entrance Test )का सम्पादन शीध्र किया जाएंगा।विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था से जुड़ने वाले सहयुक्त महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्नातक प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया की सूचना इस प्रकार है..
1• प्रवेश के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी।
2• स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम की होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
3• प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
4• गलत जवाब पर अंक काटे नहीं जाएंगे।(No negative marking)|
5•प्रत्येक प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी।
स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (UGET)में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न होगें--
1• बी.ए.एवं बी.ए. आनर्स (B.A. & B.A. Hon’s)हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न|
2•बी.काम एवं बी.काम. आनर्स(B.Com. & B.Com Hon’s)-कामर्स, एकाउंटिग,कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर के इण्टरमीडिएट (10+2)स्तर के प्रश्न
3•बी .एस.सी मैथ्स(B.Sc. Maths)-भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के इण्टरमीडिएट स्तर (10+2)के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान
4•बी.एस.सी बायोलॉजी(B.Sc. Biology)-रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान ,जीव विज्ञान के इण्टरमीडिएट (10+2)स्तर के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान
5.एल.एल.बी. इंटीग्रेटेड फ़ाइव इयर (LL.B.Integrated Five year)—इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र इंटरमीडियट स्तर(10+2)स्तर के एवं तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता,सामान्य विधिक जागरूकता से सम्बंधित प्रश्न
Under Graduate Professional Entrance Test(UGPET)
- BBA-
a) GeneralKnowledge
b) GeneralEnglish
c) Numerical Aptitude
d) Logical Reasoning - BCA –
a) GeneralKnowledge
b) GeneralEnglish
c) Numerical Aptitude
d)Mathematics and ComputerScience
e) Logical Reasoning