LUCKNOW UNIVERSITY ANNOUNCED CUTOFF FOR PG COURCE MSC/MA
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की PGET -2021 प्रवेश के अंतर्गत निम्न विषयों में उपलब्ध परास्नातक सीटों के सापेक्ष मेरिट के अनुसार सीट आवंटन (Allotment)कर दिया गया था जिनकी Fee submission की अंतिम तिथि 26.10.2021 थी ।
प्रथम आवंटन (Allotment ) के उपरांत बची हुई सीटों के सापेक्ष 2nd allotment/Upgradation कर दिया गया है जो अभ्यर्थी के लागइन पर दिनांक29.10.2021 से उपलब्ध है।
इन विषयों की कटऑफ़ वेबसाइट के एडमिशन पेज के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में जारी कर दी गयी है।
जिन अभ्यर्थियों को 2nd allotment/Upgradation की सीट एलाट हुई है उनकी Eligibility की जाँच आनलाइन विभाग के द्वारा कर ली जाएगी । विभाग द्वारा जांच के बाद Eligible अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 31.10.2021 है।
1.Zoology
2.Chemistry /Pharmaceutical Chemistry
3.Physics/Renewable Energy
4.Psychology
5.Social Work
6.Biochemistry
7.Biotech
8.Botany/Plant Science/
निम्न विषयों की ,जिनका एलाटमेट 27.10.2021 को अभ्यर्थी के लागइन पर उपलब्ध सीटों के सापेक्ष उपलब्ध करा दिया गया था ,प्रथम कट आफ वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है:
1.M A Mathematics
2.M.Sc. Mathematics
3.Forensic Science
4.Food technology & Food Processing
5.MJMC
6.M.A.Statistics
7.M.Sc. Statistics
Eligible अभ्यर्थियों को फ़ीस आनलाइन अपनी लागइन के द्वारा जमा करनी होगी। फ़ीस जमा करने की अंतिम तिथि 31.10.2021 है।