अब 15 नवंबर तक छात्र कर सकते हैं सेमेस्टर फीस का भुगतान|
सत्र 2021-22 के विषम सेमेस्टर के ये विद्यार्थी जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण से अभी तक अपनी फीस नहीं जमा किया है। विभिन्न छात्रों द्वारा किये गये अनुरोध पर मा० कुलपति जी के छात्रहित में अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए ऐसे छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है आदेशानुसार कि वे निम्नांकित विश्वविद्यालय प्राधिकारियों से अपनी कक्षा के अनुसार) संपर्क कर उनसे पिछले सत्र के शुल्क भुगतान करने की पूर्व की भांति, ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर दिनांक 15 नवम्बर 2021 तक बिना विलम्ब शुल्क के अपनी सेमेस्टर फीस यूडीआरसी पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा|
बी.एससी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी (जीव विज्ञान समूह), बी.एससी (गणित समूह) और बीए, जिन्हें चौधे सेमेस्टर में पदोन्नत किया गया है और ये सेमेस्टर 5 और 6 में वे विषय विकल्प का चयन करनी चाहते हैं तो उन्हें अपने विद्यार्थी आईडी का प्रयोग करके अपने यूटीआरसी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। यूडीआरसी पोर्टल के विद्यार्थी लॉगिन टैब पर विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध है।