लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म में गलतियां हो जाए तो क्या करें?

लखनऊ विश्वविद्यालय में यदि आपके परीक्षा फॉर्म में कोई गलती हो जाए तो उसे कैसे सही कराएं| इस ब्लॉग में हम पूरी जानकारी देंगे|


सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हो जाए जिसे हम दो तरीके से सही करा सकते हैं|


1. ईमेल के माध्यम से

2. विश्वविद्यालय जाकर परीक्षा विभाग गेट नंबर एक वाले बिल्डिंग |


ईमेल के माध्यम से आइए जानते हैं कैसे सही करा सकते हैं|
यदि विद्यार्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है तो लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा एक ईमेल जारी किया गया है जिसके माध्यम से आपके परीक्षा फॉर्म में कोई भी गलती हो जाती है तो उसे सही करा सकते हैं उसे सही कराने के लिए सबसे पहले आपको ईमेल करना होगा जो नीचे दिया गया है मेल इसी पर| Email करते समय कृपया ध्यान दें आपको अपना  परीक्षा फॉर्म नंबर विश्वविद्यालय अनुक्रमांक नीचे दिए गए मेल में आपको लिखना होगा|और विषय में यह लिखना होगा परीक्षा फॉर्म में गलती सुधार हेतु| तत्पश्चात परीक्षा फॉर्म की पीडीएफ या इमेज उस मेल में अटैच करना होगा उसके बाद से आप ईमेल कर दीजिएगा|


Mail id: lu@helpenable.com

ई-मेल के बाद आपको एक उसकी प्राप्ति लिपि आपके मेल पर दोबारा से प्राप्त हो जाएगी|


उसकेेे बाद से आपको 3 दिन का समय लगेगा और आपके परीक्षा फॉर्म में सुधार हो जाएगा|
परीक्षा फॉर्म में सुधार होने के बाद आपको एक ईमेल विश्वविद्यालय की तरफ से आएगा कि आपके जो समस्या थी वह सफलतापूर्वक सही हो गई है|

आइए हम जानते हैं कि विश्वविद्यालय जाकर कैसे अपने परीक्षा फॉर्म में सुधार करा सकते है|
पहले आपको लखनऊ विश्वविद्यालय आना पड़ेगा उसके बाद से गेट नंबर वन पर एक परीक्षा विभाग भवन है वहां पर एक सिक्योरिटी गार्ड बगल में बैठते हैं उनसे बोलना है कि हमारे परीक्षा फॉर्म में गलतियां हो गई हैं उसको सही करानी है तू वह आपको दिला दिशा निर्देश देंगे कि बगल बगल वाले कमरे में मोहित जी होंगे उनसे आप सही करा लो जाकर फिर आप अपनी परीक्षा फॉर्म की कॉपी और एक प्रार्थना पत्र आपको लिखना होगा जिसमें बताना होगा कि आप ऑनलाइन फॉर्म भर रहे थे परीक्षा का उसमें गलती हो गई है उसको सुधार करने हेतु फिर आपको प्रार्थना पत्र के साथ परीक्षा फॉर्म की छाया प्रति दोनों आपको मोहित जी को दे देना है वह यह एक या 2 घंटे में आपके परीक्षा फॉर्म को सुधार करके दे देंगे फिर आप दोबारा से अपने फॉर्म रिप्रिंट कर सकते हैं|
धन्यवाद|

Similar Posts