Semester VI Exam: Teachers’ Union Confrontation Over Exams
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। 20 जून से बीए, बीएससी व 21 से बीकॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की योजना है लेकिन शिक्षक संघ और छात्रों को यह रास नहीं आ रहा है। जिसे लेकर छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन भी किया। वहीं शिक्षक संघों की राय बंटी हुई है।
लुआक्टा का कहना है कि यूजीसी के नियमों के अनुसार साल में 180 दिन और एक सेमेस्टर में 90 दिन कक्षा चलाने की व्यवस्था है। लूटा के मुताबिक समय पर सत्र शुरू कराने के लिए जून में परीक्षाएं होना जरूरी हैं। जबकि विश्वविद्यालय एक्ट के अनुसार हर सेमेस्टर में 90 कार्य दिवसों में अकादमिक कार्य, परीक्षा व मूल्यांकन की व्यवस्था है। यानी 90दिन में पढाई, परीक्षा व मूल्यांकन तीनों कराने हैं। लुआक्टा अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय ने कहा कि जितनी चिंता कुलपति को छात्रों की है उतनी ही लुआक्टा को भी है। लेकिन कुलपति तथ्यों को तोड़- मरोड़कर गुमराह कर रहे हैं।
एलयू का पक्ष
विशेष परिस्थितियों में यह व्यवस्था है। कि अगर 90 दिन पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा सकता है। डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एलयू
लुआक्टा का पक्ष
पिछली परीक्षाएं दस अप्रैल को खत्म हुई हैं और चार जून से ग्रीष्मावकाश हैं। कॉलेज भी बंद हैं। नियमानुसार अभी परीक्षाएं उचित नहीं है। प्रो. मनोज पांडेय, अध्यक्ष, लुआक्टा